मराठा आंदोलन की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में मराठा समुदाय के 21 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस मुद्दे पर जान देने वाली की संख्या 6 हो गई है। बीड़ और नांदेड़ में एक-एक, औरंगाबाद में चार लोग सुसाइड कर चुके हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर बाद चिकलथाना इलाके के चौधरी कॉलोनी में अपने घर में उमेश आत्माराम इंदैत ने फांसी लगा ली। इंदैत ने कथित सुसाइड नोट में नौकरी नहीं मिलने की बात कही है।
मराठा संगठन ने गुरुवार को जेल भरो आंदोलन किया। 9 अगस्त को जन आंदोलन किया जाएगा। ये लोग सरकारी नौकरियों और शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत 16% आरक्षण की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पुणे के पास चाकण में आंदोलनकारियों ने 150 से ज्यादा वाहनों में तोड़-फोड़ की और 55 जला दिए।
दरअसल, मराठा संगठन अपने समुदाय के लिए नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले दो हफ्तों में युवकों की आत्महत्या के कम-से-कम छह मामले सामने आ चुके हैं।