भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मीट कारोबारी को दिल्ली कोर्ट में पेश्ाी है। बता दें कि कुरैशी पर भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में कई दिनों से पूछताछ चल रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।
#FLASH Meat exporter Moin Qureshi arrested by Enforcement Directorate. More details awaited. pic.twitter.com/TrYMeEajhg
— ANI (@ANI) August 26, 2017
मोईन कुरैशी को मनी लांड्रिग एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। मोईन कुरैशी पर भ्रष्टाचार और कालेधन मामलों में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय मोईन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए के तहत जांच की है। इसके अलावा मीट कारोबारी मोईन अपने वीआईपी संबंधो को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मोईन को सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा का खास बताया जाता था।
मोईन पर आरोप यह है कि उन्होंने और उनकी बेटी ने अमेरिका और ब्रिटेन के लंदन में महंगे सामानों की खरीदारी की और इसका भुगतान विभिन्न कंपनियों के जरिए किया गया।