इस हरित पहल का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने उद्योग भवन में किया। इस मौके पर मदर डेयरी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस पहल का मकसद प्लास्टिक के बैग के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है। मदर डेयरी ये जूट बैग कपड़ा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बर्ड जूट एंटरप्राइज लि. से खरीदेगी।
मदर डेयरी ने एक बयान में कहा कि इस पहल से जूट की खेती में लगे लाखों किसानों को फायदा होगा। इस मौके पर मदर डेयरी फू्रट एंड वेजिटेबल के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा कि मदर डेयरी हमेशा से एक जिम्मेदार संगठन रहा है। हम एकमात्र कंपनी हैं जो टोकन के जरिये दूध बेचते हैं, जिससे भारी मात्रा में प्लास्टिक की बचत होती है। उपभोक्ताओं को बेहद कम मूल्य पर जूट बैग की पेशकश के जरिये हम न केवल पर्यावरण की जरूरत हो पूरा करेंगे, बल्कि इससे जूट की खेती में लगे लाखों किसानों को भी फायदा होगा।