दरअसल, वध के लिए पशु बाजारों में पशुओं की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के केंद्र के आदेश के बाद शुक्रवार को गुजरात में कांग्रेस की युवा शाखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने केरल में गौहत्या की घटना के बाद कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गौमांस खाने की वकालत करने वाले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि गौहत्या मामले को लेकर भाजपा जगह-जगह कांग्रेस के विरुद्ध प्रदर्शन व उपवास कर रही है। राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष चैतन्य शम्भू महाराज संतों के साथ 48 घंटे का उपवास कर रहे हैं। जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा की भजपा को अपने नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए जो गौमांस खाने का समर्थन करते हैं।