Advertisement

प्रेसिडेंट इलेक्शन पर 14 जून को है विपक्षी दलों की मीटिंग

प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। इलेक्शन रणनीति को लेकर अपोजिशन पार्टियों की मीटिंग 14 जून को होगी। गौरतलब है कि सोनिया गांधी,जेडीयू और लालू प्रसाद यादव जुलाई में होने वाले इस चुनाव के लिए सभी अपोजिशन पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहें है।
प्रेसिडेंट इलेक्शन पर 14 जून को है विपक्षी दलों की मीटिंग

इलेक्शन के लिए सोनिया गांधी ने सभी पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव्स का एक ग्रुप बनाया है, जो राष्ट्रपति चुनाव के लिए चर्चा को आगे ले जाएगा और सभी विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेगा। इस ग्रुप में में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), शरद यादव (JDU), लालू यादव (RJD), सीताराम येचुरी (CPI-M), डेरेक ओ' ब्रायन (TMC), रामगोपाल यादव (SP), सतीश चंद्र मिश्रा (BSP), आरएस भारती (DMK), प्रफुल्ल पटेल (NCP) शामिल हैं।

राष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल

चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन: 14 जून

नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख: 28 जून

नॉमिनेशन की स्क्रूटनी:29 जून

नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख: 1 जुलाई

वोटिंग (जरूरत पड़ने पर): 17 जुलाई, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे

काउंटिंग :20 जुलाई, सुबह 11 बजे से

सभी चुने हुए एमएलए और एमपी लेंगे चुनाव में हिस्सा

4896 वोटर राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 4120 MLAs और 776 MPs शामिल हैं। 20 AAP के विधायकों के खिलाफ हाउस ऑफ प्रॉफिट के मामले में केस चल रहा है, फिलहाल ये लोग वोट डाल सकेंगे। हालांकि 12 नॉमिनेटेड राज्यसभा मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे। इसके अलावा लोकसभा में दो एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी के नॉमिनेटेड मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे।10खाली सीटें हैं राज्यसभा की, जिनके लिए चुनाव की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही की जाएगी।

कितने वोट जरूरी

किसी भी दल को अपनी पसंद का प्रेसिडेंट बनाने के लिए आधे यानी 5,49, 442 वोटों की जरूरत है। टोटल वोट वैल्यू 10,98,882 है। एनडीे के पास लोकसभा, राज्यसभा, स्टेट असेंबली को मिलाकर टोटल 5,2,371 वोट होते हैं। एनडीए का टोटल वोट पर्सेंटेज 48.10 फीसदी है।वहीं अगरसभी अपोजिशन पार्टियां एक हो जाती हैं तो टोटल वोट 5,68,148 होंगे यानी करीब 51.90%। ये पसंद का प्रेसिडेंट बनाने के लिए काफी हैं। लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है कि सभी विपक्षी दल एक हो जाएंगे।

अमित शाह ने गठित की समिति

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया है। तीन मेंबर्स वाली ये कमेटी दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों से सपोर्ट लेने के लिए बात करेगी। अमित शाह ने कमेटी में राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली को शामिल किया है। इलेक्शन कमीशन ने प्रेसिडेंट इलेक्शन की तारीखों का एलान कर दिया है, 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी । राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीक्रेट बैलेट वोटिंग होती है। 5 राज्यों के असेंबली इलेक्शन के बाद प्रेसिडेंट इलेक्शन के लिए एनडीए की पोजिशन मजबूत है। एनडीए को अपनी पसंद का प्रेसिडेंट बनाने के लिए महज 20 हजार वोटों की जरूरत है। इन वोटों का जुगाड़ करने के लिए बीजेपी कई दलों से बात कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि वो उन गैर एनडीए और गैर यूपीए दलों को अपने पाले में कर ले जिन्होंने अभी ये तय नहीं किया है कि वे किस तरफ जाएंगे। इनका वोट पर्सेंटेज करीब 13% है। यही वोट तय करेंगे कि अगला प्रेसिडेंट किसकी पसंद का होगा, हालांकि बीजेपी के पास टीआरएस और जगनरेड्डी की पार्टी का समर्थन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad