Advertisement

महारानी पद्मावती के वंशज बोले, ‘घूमर’ में भी गलत तरीके से पेश किया

फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज से पहले ही उसका गाना ‘घूमर’ हिट हो चुका है। इस फिल्म पर जारी विवाद के...
महारानी पद्मावती के वंशज बोले, ‘घूमर’ में भी गलत तरीके से पेश किया

फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज से पहले ही उसका गाना ‘घूमर’ हिट हो चुका है। इस फिल्म पर जारी विवाद के बीच अब यह आरोप सामने आया है कि ‘घूमर’ गाने में भी महारानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है। यह आरोप महारानी के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य एमके विश्वराज सिंह ने लगाया है।

फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। फिल्म की रिलीज से पहले गाने, पोस्टर देखने से पता चलता है कि रानी पद्मावती का जीवन चरित्र गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऐसा अपने फायदे के लिए किया है।
विश्वराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजस्‍थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी पत्र लिखकर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पद्मावती को जारी सर्टिफिकेट को रोकने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि देश के इतिहास और नागरिकों के मान-सम्मान की रक्षा करना सरकार का दायित्व है।

फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग करने वाले वे पूर्व राजघराने के पहले सदस्य नहीं हैं। जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य और भाजपा विधायक राजकुमारी दीया कुमारी ने फिल्म ‘पद्मावती‘ के रिलीज का विरोध करने के लिए शनिवार को जयपुर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्मकार भंसाली से इस फिल्म को रिलीज करने से पहले इतिहासकारों के फोरम के सामने उसे प्रदर्शित करने की मांग भी की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad