उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया यह समझ गई है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला, आतंकियों को शरण देने वाला देश है और पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को अपनी राज्य नीति बनाकर इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के लोगों को यह भरोसा दिलाती है कि अमन और आतंक की इस जंग में आतंक और उसके आकाओं का खात्मा होगा।
नकवी ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की "जीरो टॉलरेंस" की नीति के चलते आज पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।