कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।
मोदी ने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है।' एजेंसी के अनुसार प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगवाई है। उन्हें पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई।
आज से इन लोगों को लगेगा टीका
आज से से देश में कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान 45 से 59 आयु वर्ग वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हित 19 प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका ही टीकाकरण किया जाएगा। जबकि 60 साल से ऊपर सभी लोग को टीकाकरण किया जाएगा।सने सरकार टीकाकरण केंद्रों पर जाने से पहले लाभार्थियों को किन-किन बातों को ध्यान में रखना है इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।