भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार गईं। उन्हें जापान की अकाने यामागुची को तीन सेट तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में 21-15,12-21,19-21 से हराकर खिताब जीता।
इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया था। वहीं, दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12, 21-19 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
इससे पहले सिंधु ने यामागुची के खिलाफ खेले गए पांच मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं, सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु ने राउंड रोबिन के दौरान भी ग्रुप-ए मुकाबले में अकाने को हराया था।