Advertisement

राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गिरते जीडीपी ने बढ़ाई बेरोजगारी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बाद फिर केंद्र की मोदी सरकार पर भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार अपने फेलियर को छुपाने के लिए कई अलग तरह के मुद्दों को उठा रही है।
राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गिरते जीडीपी ने बढ़ाई बेरोजगारी

दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में जो नए आंकड़े जारी किए हैं उनसे ये साफ हो रहा है कि देश की जीडीपी में भारी गिरावट हुई है। भारत की जीडीपी ग्रोथ 7 से घटकर 6.1 पर पहुंच गई है। इस रफ्तार में चीन ने जनवरी-मार्च 2017 के दौरान 6.9 फीसदी की ग्रोथ देकर, भारत की 6.1 फीसदी ग्रोथ को पछाड़ दिया है।

राहुल गांधी ने भी इसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि देश की जीडीपी लगातार गिर रही है, देश में बेरोजगार बढ़ रहा है। इन सभी के अलावा अपने फेलियर को छुपाने के लिए कई अलग तरह के मुद्दों को उठाया जा रहा है।


केन्द्र सरकार के आए जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक, 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के फैसले से उस वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2017) की विकास दर चौपट हो गई है। जहां सरकार को उम्मीद थी कि इस वित्त वर्ष में भी देश की जीडीपी 7 फीसदी से ऊपर की ग्रोथ दर्ज करने में सफल होगी, इन आंकड़ों के सामने आने के बाद उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर चुका है। देश एक बार फिर मध्यम से सुस्त जीडीपी ग्रोथ वाले देशों में शुमार हो गया है।

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad