Advertisement

देश को संघ और मोदी से बचाने आया हूं-राहुल गांधी

मोदी सरकार पर तीखे हमले जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, जब आपके विचार सरकार से टकराएंगे तो आपके माइक बंद हो जाएंगे। वह देश को संघ और मोदी से बचाने आए हैं। राहुल ने संघ पर शैक्षिक संस्‍थाओं पर कब्‍जा जमाने का भी आरोप लगाया है।
देश को संघ और मोदी से बचाने आया हूं-राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल ने पिछले दिनों सरकार द्वारा तीन टीवी समाचार चैनलों को नोटिस जारी किये जाने की बात याद दिलाते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह देश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नरेंद्र मोदी से बचाएंगे। राहुल ने कहा, मैं यहां संघ और मोदी से देश को बचाने आया हूं। जब आपके (मीडिया के) विचार उनके (सरकार के) विचारों से टकराएंगे तो आपके माइक बंद हो जाएंगे। 

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान( एफटीआईआई) में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के मुद्दे पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया कि वह पिछले छह दशकों में मेरिट के आधार पर बनाये गए शैक्षणिक संस्थानों को ध्वस्त करने के लिए उन पर कब्जा कर रही है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि एफटीआईआई में छात्रों के आंदोलन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से हस्तक्षेप का आग्रह करने के लिए राहुल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। 

राहुल गांधी ने कहा, मुझे नहीं पता कि सरकार को गजेंद्र चौहान में कौन-सी खूबियां नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा शैक्षणिक संस्थानों पर कब्जा करना एक राजनीतिक मुद्दा है। हम इसका राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं बल्कि भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हर संस्थान जिसे मेरिट के आधार पर पिछले पचास साठ-साल में विकसित किया गया, उसे ध्वस्त किया जा रहा है। ये सामाजिक नहीं बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा है। ये तो देश पर साधारण कोटि के व्यक्ति को थोपने वाली बात है। कुछ दिनों पहले चौहान की नियुक्ति के विरोध में एफटीआईआई में आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन करने के लिए राहुल एफटीआईआई का दौरा भी कर चुके हैं।

 

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, ललित मोदी को लाने की चुनौती

संसद में भाजपा द्वारा गांधी परिवार पर हमले के एक दिन बाद राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें हिम्मत नहीं है और वह आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को भारत वापस लाकर दिखाएं। उन्होंने ललित मोदी को राजनीतिक व्यवस्था और काले धन के बीच की सबसे बड़ी कड़ी करार दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कल लोकसभा में राहुल से कहा था कि वह अपनी मम्मी से पूछें कि बोफोर्स तोप घोटाले में आरोपी क्वात्राोच्चि से कितना पैसा लिया था। राहुल ने सुषमा के आरोपों को खारिज करते हुए संवाददाताओं से कहा कि बोफोर्स मामले में न्यायपालिका ने उनके पिता दिवंगत राजीव गांधी को पाकसाफ करार दिया है लेकिन 30 साल से विपक्ष उन पर हमला साधता रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad