सुरेश प्रभु के इस्तीफा देने के बाद नए रेल मंत्री पीयूष गोयल सुधारों की कवायद कर रहे हैं। पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके लिए इसरो और रेल टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करेंगे और देखेंगे कि कैसे स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद यात्रा सुरक्षित करने में ली जा सकती है।
All RPF and TTEs to be in proper uniform while on duty to bring transparency: Railway Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/qIvYnplxcf
— ANI (@ANI) September 28, 2017
उन्होंने मीडिया को बताया कि ट्रेनों में सुरक्षा बड़ी जरूरत है। इसके लिए हमने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की है। इसके अलावा स्टेशनों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा आरपीएफ और टीटीई उचित यूनिफॉर्म में होंगे ताकि पारदर्शिता आए। साथ ही ट्रेनों में 100 फीसद एलईडी लाइट्स लगाई जाएगी।
Highest priority to passenger safety, provision of CCTV cameras in coaches & stations for enhanced security for passengers: Railway Minister pic.twitter.com/anszBHqHzZ
— ANI (@ANI) September 28, 2017
बढ़ेगी ट्रनों की स्पीड
खबर यह भी है रेलवे इसके साथ ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है। फिलहाल जो ट्रेनें 60-70 की स्पीड पर चलती हैं उनकी स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रतिघंटा की जाएगी। इसका असर एक या दो नहीं बल्कि 700 ट्रेनों पर पड़ेगा।