Advertisement

उबर कंपनी पर मामला दायर

पिछले महीने नई दिल्ली में हुए उबर बलात्कार मामले में 25 वर्षीय पीडि़ता ने टेक्सी सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ अमेरिका की एक शीर्ष अदालत में मामला किया है।
उबर कंपनी पर मामला दायर

न्यूयॉर्क,30जनवरी, भाषा, पिछले महीने नई दिल्ली में हुए उबर बलात्कार मामले में 25 वर्षीय पीडि़ता ने टेक्सी सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ अमेरिका की एक शीर्ष अदालत में मामला किया है। पीडि़ता ने अदालत में कहा है कि कंपनी कार चालकों के बारे में पर्याप्त छानबीन नहीं करती है और कंपनी की लापरवाही और फर्जीवाड़े के कारण उसे बलात्कार जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा। सन फ्रासिस्को स्थति कंपनी के खिलफ कैलेफोर्निया संघीय अदालत में दायर  &6 पन्ने  की याचिका में महिला का नाम नहीं दिया गया है और उसकी पहचान केवल जेन डो के रूप में की गई है।

पीडि़ता की ओर से शारीरिक और आर्थिक नुकसान और अपनी पेशेवर एवं निजी प्रतिष्ठा को पहुंची क्षतिर के लिए मुआवजा अनिर्दिष्ट रूप से मांगा गया है, जो मुकद्द के दौरान ज्यूरी द्वारा तय किया जाना चाहिए। 

उसने उबर को निर्देश दिए जाने के लिए स्था आदेश की भी माग की है कि याचिका में आरोपित कंपनी के गैर कानूनी आचरण के प्रभावों के समाधान तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाए। पीडि़ता की पैरवी कर रहे न्यूयॉर्क के जानेमाने वकील डगलस विगडर ने वाद दायर करने के बाज कहा कि हम अपनी मुवक्किल को पहुंचे शारीरिक और भावानात्मक मुकसान के लिए उूर को जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं। साथ ही अदालत से यह आदेश चाहते हैं कि  उबर सुरक्षा के लिए कुछ खास कदम उठाए जो कंपनी उठाती प्रतीत नहीं हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad