36 साल के स्विस स्टार रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को आसानी से 6-4, 6-3 से हरा दिया।
इसके साथ ही फेडरर ने 2014 के बाद शंघाई में चैंपियन बनने में कामयाब रहे जबकि नडाल अब तक यहां खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं। वर्ल्ड नंबर दो रोजर फेडरर ने इस साल छठे खिताब पर कब्जा किया। 2017 में फेडरर ने अब तक 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नडाल का इस साल सीजन रिकॉर्ड 65–10 है।
दोनों की प्रतिद्वंद्विता की बात करें, तो नडाल और फेडर में अब तक 38 मुकाबले हो चुके हैं। जिनमें से फेडरर ने 15वीं बार नडाल को हराया। हालांकि नडाल 23 बार फेडरर को पराजित करने में कामयाब रहे हैं। फेडरर-नडाल किसी टूर्नामेंट के फाइनल में 24 वीं बार भिड़े। जिनमें से 14 बार नडाल ने खिताब जीता है, जबकि फेडरर की यह 10वीं जीत है।
इससे पहले 31 साल के नडाल को फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और मियामी ओपन के फाइनल में मात दी थी।