भारतीय मजदूर संघ ने गुरूवार को कहा कि वह इस कदम के खिलाफ आवाज उठाएगा और इसी महीने होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने कहा, जीएसटी कॉर्पोरेट करों को सुगम बनाने के लिए है। इससे आम आदमी पर भार पड़ेगा। बीएमएस ऐसे कदम की सराहना नहीं करता और इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से आम आदमी पर और भार पड़ेगा क्योंकि कॉर्पोरेट जगत को इसके तहत कर में छूट मिलेगी और सरकार का राजस्व संग्रह बढ़ेगा लेकिन आम आदमी प्रभावित होगा। उपाध्याय ने दावा किया, यह आम आदमी के खिलाफ है। यह कल्याणकारी राज्य द्वारा उठाया गया कदम नहीं है जिसे आम आदमी के कल्याण के बारे में सोचना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के बाद कारों की कीमतों में कमी आएगी और कपड़े की कीमत बढ़ जाएगी।
आरएसएस से जुड़ा भारतीय मजदूर संघ करेगा जीएसटी का विरोध
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एक प्रमुख संगठन भारतीय मजदूर संघ ने कहा है कि वह उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) का विरोध करेगा क्योंकि इससे आम लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि भाजपा नीत राजग सरकार ने जीएसटी को ऐतिहासिक और सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार बताया है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement