Advertisement

सारे पटाखे प्रदूषण नहीं फैलाते, इस पर संतुलित बहस हो: आरएसएस

दिवाली में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में पटाखा बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के बैन को लेकर...
सारे पटाखे प्रदूषण नहीं फैलाते, इस पर संतुलित बहस हो: आरएसएस

दिवाली में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में पटाखा बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के बैन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर बैन लगाया जाना चाहिए, लेकिन सभी पटाखों पर बैन नहीं लगाना चाहिए। सभी पटाखे प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और इस पर संतुलित बहस होनी चाहिए।

भोपाल में अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से कहते आ रहे हैं कि प्रदूषण नहीं होना चाहिए और उसका संरक्षण किया जाना चाहिए। हम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री पर बैन के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सारे पटाखों को इस श्रेणी में रखा जाए।'

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'ये त्यौहार समाज में लम्बे समय से मनाया जा रहा है। हम दीये जलाते हैं। कल को कुछ लोग यह कहने लगें कि दीपक जलाने से भी पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है, तो क्या इस पर भी बैन लगा दिया जाएगा? इसके अलावा मौजूदा अर्थव्यवस्था के हालात पर उन्होंने कहा कि सरकार को जड़ नहीं होना चाहिए और जनता के सुझाव के लिए रास्ता खुला होना चाहिए।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad