दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम तय कर लिया है। संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम तय किया गया है। आउटलुक ने 2 जनवरी को ही सूत्रों के हवाले से आपको इन नामों के बारे में बताया था। आप इस खबर को यहां पढ़ सकते हैं।
अब आम आदमी पार्टी ने इन नामों पर मुहर लगा दी है।
केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। तीनों उम्मीदवार चार जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।
Sanjay Singh, Narayan Das Gupta & Sushil Gupta and to be Aam Aadmi Party's (AAP) Rajya Sabha nominees, announces Manish Sisodia pic.twitter.com/OPFzVxCQD5
— ANI (@ANI) January 3, 2018
तीनों सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होंगे जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 66 विधायक हैं जिसके कारण तीनों सीटों पर आप के उम्मीदवारों का जीतना भी तय है। आप नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का नाम भी चर्चा में था लेकिन कुमार विश्वास ने जिस तरह पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की उसके चलते पार्टी ने उन्हें टिकट न देने का मन बनाया। विश्वास के समर्थक आप दफ्तर के बाहर धरने तक पर बैठ गए थे। आशुतोष का टिकट भी इस नाते तय नहीं हो पाया ताकि विश्वास समर्थक दबाव न बना सकें। पार्टी से बाहर के नाम तय करना मकसद अंदरूनी गुटबाजी खत्म करना माना जा रहा है।