Advertisement

निजता के अधिकार पर SC के फैसले पर बोले राहुल, यह भाजपा की विचारधारा की हार

नौ जजों की संविधान पीठ ने 1954 और 1962 में दिए गए फैसलों को पलटते हुए गुरूवार को कहा कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार ही है।
निजता के अधिकार पर SC के फैसले पर बोले राहुल, यह भाजपा की विचारधारा की हार

सुप्रीम कोर्ट ने निजता को नागरिकों का मौलिक अधिकार करार दिया है। आधार योजना को लेकर यह बहस शुरू हुई थी कि निजता मौलिक अधिकार है या नहीं? नौ जजों की संविधान पीठ ने 1954 और 1962 में दिए गए फैसलों को पलटते हुए गुरूवार को कहा कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार ही है।

इस फैसले पर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह हर भारतीय की जीत है।


राहुल गांधी ने कहा कि इससे फासिस्ट ताकतों को झटका लगा है। यह भाजपा की उस विचारधारा की हार है जो निगरानी करके लोगों को दबाना चाहती है।


वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने इसे आजादी की जीत बताया। साथ ही यह भी कहा कि कोर्ट ने मोदी सरकार के निजता के अधिकार का हनन करने की कोशिशों को खारिज किया है।

 उन्होंने कहा, यह उन लोगों के खिलाफ है जो भारत को एक फासिस्ट देश बना देना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad