मोदी सरकार के केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने आज एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
टीपू सुल्तान पर कुछ दिनों पहले भी केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने बयान दिया था, जिस पर खूब हो हल्ला मचा था। कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने पर मोदी सरकार में मंत्री हेगड़े ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वह (कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया) कसाब की जयंती मनाने लगें।
Siddaramaiah celebrated Tipu Jayanti, it is a matter of time before he starts making you celebrate Kasab (Ajmal Kasab) Jayanti: Union Minister Anantkumar Hegde in Belgavi (17.11.2017) pic.twitter.com/TBY4VQUmox
— ANI (@ANI) November 18, 2017
साथ ही उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से सांसद हेगड़े ने दावा किया कि आज कर्नाटक आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है। केवल बेंगलुरू में लाखों बांग्लादेशी रह रहे हैं। हेगड़े कहा कि बेलगाम, बीजापुर हुबली और धारवाड़ में भारी संख्या में अप्रवासी हैं। उन्होंने एक कदम आगे जाते हुए यह भी कहा कि अपने पैरों के नीचे देखिए, बम प्लांट किया हो सकता है।
Karnataka has become a safe haven for criminals, there 9 lakh Bangladeshis in Bangalore, you'll find immigrants in Belgaum, Bijapur, Hubli, Dharwad & even in Kittur you'll find them. Check under your legs, bombs could have been planted: Anantkumar Hegde pic.twitter.com/WFvBEux0iO
— ANI (@ANI) November 18, 2017
2008 मुंबई आतंकी हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी की सजा दी गई थी। हेगड़े ने कहा कि सिद्धारमैया किट्टूर रानी चिन्नम्मा फेस्टिवल नहीं मनाते हैं। लेकिन वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में व्यस्त हैं।
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने साल 2015 में 10 नवंबर को टीपू जयंती के रूप में मनाने का फैसला किया था, जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने मैसूर और राज्य में अन्य जगहों पर हिंसक प्रदर्शन किए थे। कांग्रेस सरकार के इस फैसले के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान को 'क्रूर हत्यारा, कट्टरपंथी और सामूहिक दुष्कर्मी' बताया था।