Advertisement

एयर होस्‍टेसों के निलंबन को सोनू निगम ने बताया 'असल असहिष्‍णुता'

विमान में सोनू निगम का गाना सुनवाना जेट एयरवेज की पांच एयर होस्‍टेस को भारी पड़ गया। मामले पर विमानन नियामक डीजीसीए की आपत्ति के बाद एयरलाइंस ने सभी पांच केबिन क्रू सदस्‍यों को निलंबित कर दिया है। सोनू निगम ने एयर होस्‍टेसों पर हुई इस कार्रवाई को 'असली असहिष्‍णुता' और नासमझी में उठाया कदम बताया।
एयर होस्‍टेसों के निलंबन को सोनू निगम ने बताया 'असल असहिष्‍णुता'

यह घटना 4 जनवरी की है। जोधपुर से मुंबई जा रही जेट एयरवेट की चार्टड उड़ान के यात्रियों ने मशहूर गायक सोनू निगम को अपने बीच पाकर उनसे गाने की गुजारिश की। फ्लाइट में मौजूद एयर होस्‍टेसों ने भी सोनू निगम को विमान के अनाउंसमेंट सिस्‍टम पर गाने की छूट दे दी। फिर क्‍या था सोनू निगम ने ‘दो पल रुका ख्वाबों का कारवां’ और ‘पंछी नदियां पवन के झोंके’ गीत सुनाकर यात्रियों का खूब मनोरंजन किया। सोनू निगम के इस 'एयर कंसर्ट' का वीडियो खूब लोकप्रिय हुआ था।   

वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला डीजीसीए तक पहुंचा और एयरलाइंस को पूरे केबिन क्रू पर कार्रवाई करनी पड़ी। जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "उस उड़ान के सभी केबिन क्रू को जांच के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है। उड़ान प्रक्रिया का सख्‍ती से पालन करने के लिए इन्‍हें जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।" 

मैंने ने तो विमान में फैशन शो देखा है: सोनू निगम 

एयर होस्‍टेसों पर निलंबन पर हैरानी जाहिर करते हुए सोनू निगम ने कहा है कि वह तो विमान में पूरा फैशन शो देख चुके हैं। दूसरे देशों में पायलट और केबिन क्रू मेंबरों को चुटकुले सुनाकर यात्रियों को हल्‍का-फुल्‍का करते भी देखा है। इसमें कोई हर्ज नहीं। मुझे गाने के लिए कहने पर क्रू मेंबरों को सस्‍पेंड करना खुशियां फैलाने वालों को सजा देने से कम नहीं है। जबकि उस समय सीट बेल्‍ट का निशान ऑफ था और कोई अनाउंसमेंट नहीं होना था। सोनू निगम ने एयरलाइंस के इस कदम को कॉमन सेंस की कमी और सही मायनों में असहनशीलता बताया है। 

यहां देखें सोनू निगम का वह वीडयो 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad