Advertisement

ऐसे दूर हो रहा है सेना के जवानों का तनाव

सेना के जवानों में तनाव की समस्‍या को जानने के लिए सरकार ने एक विशेषज्ञ संस्‍था से अध्‍ययन कराया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर जवानों के मानसिक तनाव दूर करने के लिए कई उपाय आजमाए जा रहे हैं।
ऐसे दूर हो रहा है सेना के जवानों का तनाव

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार सेना के जवानों का मानसिक तनाव दूर करने की कोशिश में जुटी है। भारतीय सेना के युवा अफसरों में तनाव की वजह जानने के लिए रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने डिफेंस इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइक्‍लोजिक रिसर्च से एक अध्‍ययन कराया है। जिसके आधार पर सरकार सेना के जवानों का तनाव दूर करने के लिए कई उपाय आजमा रही है।

 

लोकसभा में सेना के जवानों में तनाव और इसे दूर करने के उपायों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया है कि इस बारे में नवंबर, 2012 तक किए गए अध्‍ययन की अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है। जिसके अाधार पर योग, ध्‍यान, वरिष्‍ठों के साथ नियमित संपर्क, छुट्ट‍ियों को लेकर लचीली नीति और संबंधित भाषाओं में स्‍ट्रेस मैनेजमेंट से जुड़ी सामग्री के प्रसार जैसे कदम उठाए गए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad