उत्तराखंड के रायवाला में एक आदमी के रेलवे ट्रैक पर मृत पाए जाने के तीन दिन बाद तनाव बना हुआ है। एक समुदाय के कथित तौर पर कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की और वहां आग लगा दी। रायवाला में गुरुवार को हुआ उपद्रव शुक्रवार सुबह ऋषिकेश पहुंच गया।
पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को चार लोगों को दुकान में तोड़-फोड़ करने के लिए गिरफ्तार किया गया। रायवाला, ऋषिकेश और श्यामपुर में धारा-144 लगा दी गई है। डीजीपी अनिल रातुड़ी ने कहा कि अब स्थिति काबू में है।
रातुड़ी ने बताया कि तनाव की शुरूआत तब हुई जब मंगलवार को लक्ष्मण सिंह कलूरा की लाश रेलवे ट्रैक के पास पाई गई थी। शुरूआती जांच के बाद, दो लोगों, इस्लाम और उसके बेटे सलमान को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने कहा कि गढ़वाल के डीआईजी पुष्पक ज्योति, देहरादून के डीएम एसए मुरुगसेन और सीनियर एसपी निवेदिता कुकरेती ने कस्बे का दौरा किया है।
डीजीपी ने बताया कि जिन लोगों को दुकान में तोड़-फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जगदीश, रविंद्र नवादी, सनी कुमार और जगदीश के रूप में की गई है।
उन्हें आईपीसी की धारा 147 (दंगा भड़काने) और 148 (दंगा और जानलेवा हथियार रखने) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।