Advertisement

जबरदस्ती शादी करवाने की धमकी

हमेशा क‌ि तरह इस दफा भी भारत में वेलेंटाइन्स डे के दिन प्यार पर पहरा रहेगा। हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है क‌ि अगर उस दिन प्रेमी जोड़े सार्वजनिक स्थलों पर मिले तो उनकी शादी करवा दी जाएगी।
जबरदस्ती शादी करवाने की धमकी

इससे पहले भी वेलेंटाइंस डे पर ह‌िंदू संगठन बवाल करते रहे हैं। कभी पार्कों में प्रेमी जोड़ों की प‌िटाई तो कभी उन्हें मुर्गा बनाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक  ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि इस ‘वेलेंटाइंस डे’ पर युवाओं को ‘पश्चिमी परंपरा को अपनाने से रोकने के लिए एक  विस्तृत राष्ट्रीय रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत सार्वजनिक  स्थलों पर प्रेमालिंगन में मशगूल जोड़ों को बाकायदा विवाह करने को को कहा जाएगा।  

कौश‌िक का कहना है ‘ हमने युवाओं के कई दल बनाए हैं जो वेलेंटाइंस डे पर देश के प्रमुख शहरों में स्थित शापिंग मॉल,  पार्क, ऐतिहासिक  इमारतों और अन्य स्थानों पर जाकर युवा जोड़ों पर नजर रखेगा।’ उन्होंने कहा कि उनका संगठन आगामी 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइंस डे’ पर गुलाब और ग्रीटिंग कार्ड लेकर घूमने वाले युवा जोड़ों को समझाएगा क‌ि वे जिस परंपरा के पीछे दीवाने हैं, वह सरासर गलत है।

कौश‌िक ने कहा क‌ि प्रेम को ऐसी चीज नहीं है क‌ि उसे क‌िसी खास दिन पर ही प्रदर्शित क‌िया जाए। उन्होंने कहा ‘हमारे देश में साल के सभी 365 दिन प्रेम के लिए बने हैं लेक‌िन पार्कों और सड़कों पर इसका फूहड़ तरीके से प्रदर्शन करना ठीक  नहीं है। ’

उन्होंने कहा क‌ि सार्वजनिक  स्थलों पर अपने प्रेम का प्रदर्शन कर युवा जोड़े अपने ही प्यार की गरिमा गिराते हैं और उस पश्चिमी परंपरा को आगे बढ़ाते हैं, जो हमारी सभ्यता और संस्कृति से मेल नहीं खाती। कौशकि ने कहा क‌ि ‘ ऐसे वयस्क जोड़े, जो यह दावा करते हैं क‌ि वे अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं,  उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। हम इसमें उनकी मदद करेंगे।’

प्रेम के खिलाफ इस बयान पर एनजीओ धनक संस्था के निदेशक आसिफ का कहना है कि यह प्रेम करने की आजादी पर हमला है। हो सकता है कि किसी प्रेम करने वाले जोड़े को आपस में शादी न करनी हो और वैसे भी प्रेम की मंजिल शादी नहीं होती। गौरतलब है कि आसिफ की संस्था प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। इसके अलावा आने वाले 14 फरवरी को धनक प्रेम विवाह करने पर मारे गए प्रेमी जोड़ों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी कर रही है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad