कश्मीर में हाल ही में आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए तीन युवकों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘घाटी में और तीन लड़के अपने परिवार की अपील पर घर लौट आए।’’ पुलिस ने युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी पहचान का खुलासा ना करने का फैसला किया है।
बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि तीन लड़कों में से दो किशोर हैं और वे पुलवामा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कहा कि वे उन स्थानीय आतंकवादियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे जो हिंसा का रास्ता छोड़ना चाहते हैं और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं।
कश्मीर में पिछले दो महीने में करीब 12 युवकों ने हथियार छोड़े हैं।
(पीटीआई से इनपुट)