Advertisement

केंद्रीय बिजली मंत्री की पत्रकार वार्ता में ही कई बार बिजली हुई गुल

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल एक तरफ सरकार की दो साल की उपल‌िब्‍धयों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर उनकी पत्रकार वार्ता में बिजली की आंख मिचौली जारी रही।
केंद्रीय बिजली मंत्री की पत्रकार वार्ता में ही कई बार बिजली हुई गुल

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बिजली क्षेत्र में किए गए सरकार के योगदान की जानकारी मीडिया को दे रहे थे उस दौरान बिजली का आना-जाना लगा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया की पिछले दो साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक सबको चौबीसों घंटे सस्ती, पर्यावरण अनुकूल बिजली से संबंधित विजन की दिशा में तेजी से प्रगति हुई है। उन्होने कहा कि यह एक ऐसा मिशन है जिसे साल 2019 में ही प्राप्त करने की तैयारी हो रही है। 

बिजली मंत्री ने बताया कि एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत भारत बिजली की निरंतर कमी वाले देश से अतिरिक्त बिजली वाला देश बन गया है। लेकिन पत्रकार वार्ता के दौरान जो बिजली की आंख मिचौली जारी रही उस पर बिजली मंत्री कुछ नहीं बोले। हालांकि अधिकारियों को जरूर इस बात की चिंता रही कि आखिर यह हो क्यों रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad