रात्रिभोज में शरीक होने के लिए हुर्रियत के कई नेता पहले से दिल्ली पहुंचे हुए हैं। एक तो कश्मीरी अलगाववादी ताकतों से केंद्र दूरी ही बनाए रखना चाहता है, ऊपर से पाकिस्तान की हरकत उसे आए दिन मुंह चिढ़ाती रहती है। दिल्ली पहुंचते ही हुर्रियत नेता अली शाह गिलानी ने आग में घी डालने वाला बयान दे डाला है। अब अगर वी. के. सिंह इस रात्रिभोज में पहुंचते हैं तो केंद्र सरकार के लिए यह बहुत ही असमंजस वाली स्थिति हो जाएगी।
सुषमा, जेटली नहीं, वीके सिंह तो जाएंगे रात्रिभोज में
पाकिस्तान उच्चायोग अब्दुल बासित द्वारा आयोजित रात्रिभोज में कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को न्योता देने से खफा केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों ने इस न्योते का बहिष्कार किया है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इसमें विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement