असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दिमा हसाओ जिले में आने वाली उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद (एनसीएचएसी) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार जताया।
शर्मा ने इसके जवाब में कहा, ‘‘दिमा हसाओ के लोगों द्वारा असम भाजपा पर जताए गए भरोसे को स्वीकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपका दूरदर्शी नेतृत्व हमें अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है। हम एक साथ मिलकर समृद्ध दिमा हसाओ और असम के लिए आगे बढ़ रहे हैं।’’
नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह जीत मोदी के नेतृत्व में ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ द्वारा किए गए ‘‘विकास कार्यों के लिए लोगों की स्वीकृति’’ को दिखाती है। असम के मुख्यमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तरी कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद चुनाव में लोगों द्वारा असम भाजपा को दिया गया प्रचंड जनादेश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकासात्मक एजेंडे पर उनके अपार विश्वास का पुन: प्रमाण है।’’