अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को ‘dead economy’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
उन्होंने इसका श्रेय “reform, perform, transform” नीति और बुनियादी ढांचे के तेज़ विकास को दिया। बेंगलुरु में मेट्रो रेल फेज़-3 का शिलान्यास और तीन वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करते हुए मोदी ने बताया कि 2014 में भारत में सिर्फ पाँच शहरों में मेट्रो थी, जो अब 24 शहरों में 1,000 किमी से ज्यादा फैल चुकी है, जिससे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है। ट्रंप का बयान रूस से भारत की तेल खरीद और टैरिफ विवाद के बीच आया था, जिसके बाद अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क दोगुना कर दिया।
इस पर पूर्व NITI Aayog प्रमुख अमिताभ कांत ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को ‘dead’ कहना वास्तविकता से दूर और ट्रंप-शैली की अतिशयोक्ति है। उन्होंने IMF और विश्व बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत लगातार वैश्विक विकास में अहम योगदान दे रहा है। राजनीतिक मोर्चे पर विपक्ष बंटा नजर आया—कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रंप की टिप्पणी को “सच” बताया, जबकि प्रियंका चतुर्वेदी और शशि थरूर जैसे नेताओं ने इसे गलत और भारत की उपलब्धियों को कम आंकने वाला बताया। समग्र रूप से मोदी का यह जवाब सिर्फ ट्रंप को नहीं, बल्कि वैश्विक आलोचकों को यह संदेश था कि भारत की विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है, बल्कि यह गति और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।