Advertisement

डेंगू के बाद ब्लैक फंगस की शिकायत, 50 वर्षीय शख्स पीड़ित, पिछले 30 दिनों में दूसरा मामला

देश में पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे। इसके बाद अब डेंगू के बाद भी...
डेंगू के बाद ब्लैक फंगस की शिकायत, 50 वर्षीय शख्स पीड़ित, पिछले 30 दिनों में दूसरा मामला

देश में पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आए थे। इसके बाद अब डेंगू के बाद भी इस संक्रमण की शिकायत सामने आ रही हैं। इंदौर में ब्लैक फंगस का नया मामला सामने आया है। यहां डेंगू से ठीक होने के एक सप्ताह बाद 50 वर्षीय शख्स म्यूरोमाइकोसिस से पीड़ित पाया गया है।

इंदौर में डेंगू के बाद ब्लैक फंगस होने का पहला मामला सामने आया है और मध्य प्रदेश में यह दूसरा केस है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ब्लैक फंगस की चपेट में आए शख्स का इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शख्स को ब्लैक फंगस के लक्षणों के बाद 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था। इससे ठीक एक सप्ताह पहले वह व्यक्ति डेंगू से ठीक हुआ था। कंसल्टेंट ईएनटी डॉक्टर अभिक सिकधर ने बताया कि पेशेंट के नाक की इंडोस्कोपी करके कैविटी को निकाला गया है। शख्स की हालत ठीक है, लेकिन वह अभी भी इंफेक्शन के कारण साफ-साफ नहीं देख पा रहा है।

डॉक्टर सिकधर ने कहा कि डेंगू से ठीक होने के बाद वह इंफेक्शन का शिकार हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले अक्टूबर के पहले हफ्ते में जबलपुर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। यहां भी डेंगू से ठीक होने के बाद व्यक्ति ब्लैक फंगस का शिकार हो गया था। इंदौर की बात करें तो यहां के एमवाय अस्पताल में म्यूरोमाइकोसिस के 12 मरीज भर्ती हैं। हालांकि यह सभी कोरोना को मात देने के बाद इस गंभीर बीमारी की चपेट में आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad