Advertisement

ट्रंप टैरिफ पर सरकार ने लोकसभा में कहा, 'भारत का हित सर्वोपरि'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ पर भारत का भी बयान सामने आया है।...
ट्रंप टैरिफ पर सरकार ने लोकसभा में कहा, 'भारत का हित सर्वोपरि'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ पर भारत का भी बयान सामने आया है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा है कि भारत अपने हितों को साधने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। फिलहाल ट्रंप के टैरिफ का भारत के किन सामानों पर क्या प्रभाव होगा, इसका आकलन किया जा रहा है।

लोकसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर 2 अप्रैल 2025 को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत 5 अप्रैल से सभी देशों पर 10% का बुनियादी टैरिफ लागू किया गया। इस 10% के साथ भारत पर कुल 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। हालांकि, बाद में अमेरिका ने अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग टैरिफ की घोषणा की। भारत पर लागू होने वाला पूरा टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होना था, लेकिन 10 अप्रैल को इसे पहले 90 दिनों के लिए और फिर 1 अगस्त 2025 तक के लिए टाल दिया गया।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कल भारत पर 25% टैरिफ का एलान किया था, जिसके बाद भारत की चिंता बढ़ गई है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर किए अपने पोस्ट में भारत को मित्र बताया, हालांकि फिर भी भारत को कोई छूट नहीं दी। टैरिफ के साथ-साथ उन्होंने रूस से तेल और मिलिट्री उत्पादों को खरीदने के कारण पेनाल्टी लगाने की भी घोषणा की। हालांकि, इस पेनाल्टी में क्या होगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "याद रखो, भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने उनके साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। भारत में दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ हैं। उनके पास गैर-आर्थिक व्यापार बाधाओं की सबसे कठिन व्यवस्था है, जो किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad