देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट से आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल रही है। तेल कंपनियों ने आज लगातार बारहवें दिन तेल की कीमतों में कटौती की। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 20 पैसे की कमी दर्ज की गई। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 79 रुपये 75 पैस और डीजल 73 रुपये 85 पैसे की दर पर पहुंच गया है।
पिछले 12 दिनों की बात करें तो पेट्रोल पर तीन रुपये आठ पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई है। वहीं, डीजल की कीमत पर एक रुपये 84 पैसे की कमी की गई है।
6 अक्टूबर से 11 दिनों तक बढ़े थे पेट्रोल के दाम
गौरतलब है कि इससे पहले लगातार 6 अक्टूबर से 11 दिनों तक पेट्रोल के दाम बढ़े थे। 16 और 17 अक्टूबर तक पेट्रोल की कीमत बढ़कर 82 रुपये 83 पैस हो गई थी। इससे पहले पांच अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की थी।
तेल की कीमतों में कटौती की वजह
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आईसीई पर बेंट क्रूड का दाम इस महीने की शुरुआत में चार साल के ऊंचे स्तर पर चला गया था जिसके बाद दाम में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.