पश्चिम बंगाल की राजधानी स्थित सरकारी आर जी कर अस्पताल में नौ अगस्त की घटना की शिकार महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने बुधवार शाम को आम लोगों के साथ मशाल जुलूस निकाला।
पश्चिम बंगाल कनिष्ठ चिकित्सक मंच और कई नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों ने साल्ट लेक के सेक्टर 3 स्थित पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल कार्यालय से सेक्टर 1 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक रैली निकाली।
प्रदर्शन में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘घटना को लगभग तीन महीने हो गए हैं। सीबीआई अब भी मामले की जांच कर रही है। हम चाहते हैं कि वे अपनी जांच में तेजी लाएं।’’
आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया था। इसके बाद कनिष्ठ चिकित्सकों ने पीड़िता के लिए न्याय और राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा की मांग करते हुए पूरे पश्चिम बंगाल में ‘काम बंद’ आंदोलन शुरू कर दिया था।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपनी मांगों को निर्धारित 24 घंटे की समय-सीमा में पूरा नहीं करने पर कनिष्ठ चिकित्सकों ने पांच अक्टूबर की रात को आमरण अनशन शुरू कर दिया। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ 24 अक्टूबर को बैठक के कुछ घंटे बाद उन्होंने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की।