Advertisement

पटाखा कारखाने में विस्फोट से 11 लोगों की मौत

पटाखे बनाने वाले एक कारखाने में बुधवार रात हुए विस्फोट में 11 लोगों मौत हो गई है और चार अन्य घायल हो गए हैं।
पटाखा कारखाने में विस्फोट से 11 लोगों की मौत

यह हादसा पश्चिमी मिदनापुर जिले के पिंगला में हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अब तक 11 शव बरामद हो चुके हैं। चार अन्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि हम जांच कर रहे हैं। शायद पटाखे बनाने के दौरान कोई गड़बड़ हुई। विस्फोट बुधवार रात 10 बजे से कुछ देर पहले हुआ था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आने वाले लोग पटाखा कारखाने के कर्मचारी थे। आग पर काबू पा लिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad