उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार से हैं। इसके अलावा 11 लोगों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाराबंकी पुलिस प्रशासन का दावा है कि शराब पीने से पांच लोगों की मौतें हुईं हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, रानीगंज इलाके में मृतकों ने दानवीर सिंह की दुकान से शराब ली थी। शराब पीने के बाद लोगों को दिखना बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तक 12 लोगों की मौत गई थी। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा।
ग्रामीणों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है। यह नकली शराब उनकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है। डीआईजी फैजाबाद ने बताया कि अभी तक जो सूचना मिली है उसके हिसाब से पांच लोगों की मौतें हैं, कुछ और लोगों की मौत की भी सूचना है, लेकिन पहले सत्यापन कर लिया जाएगा तब ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह खुद रास्ते में हैं और मौका ए वारदात पर थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के बारे में उन्होंने अभी इनकार किया है।
सीएम ने प्रमुख सचिव आबकारी को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शराब पीने से हुई मौतों पर गहरा दुख जताया है। साथ ही डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल इलाज की सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आबकारी को भी निर्देश दिया है कि तत्काल जांच कर सख्त कार्रवाई करें।
जिला आबकारी अधिकारी समेत 10 निलंबित
आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी, एक इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। आबकारी मंत्री ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की। इसके अलावा पुलिस महकमे की ओर से इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह और सीओ पवन गौतम को निलंबित करने की सूचना मिल रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
मृतकों के नाम
1- सोनू पुत्र सुरेश (25)
2- राजेश पुत्र सालिक राम (35) अकोहरा
घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव का है।
3- रामेश कुमार पुत्र छोटेलाल (35)
4- सोनू पुत्र छोटे लाल (25)
5- मुकेश पुत्र छोटे लाल (28)
6- छोटेलाल पुत्र घूरू (60)
रानीगंज निवासी चारों एक ही परिवार
7- पिपरी महार निवासी सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श
8- राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9- सेमराय निवासी महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह
10- महेन्द्र पुत्र दलगंजन ततहेरा
सहारनपुर और कुशीनगर में हुई थी सौ से ज्यादा मौतें
इसी साल फरवरी में सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से ने करीब 100 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई थी। इस मामले में कार्रवाई के लिए सीएम ने एसआईटी जांच गठित की थी, लेकिन करीब तीन माह बाद भी जांच में दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।