जमशेदपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर तेज गति से आ रहे ट्रक और एक पिक-अप वैन में टक्कर होने से छह महिलाओं सहित 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने बताया कि घटना तब हुई जब एक गाड़ी तड़के जमशेदपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर सरायकेला खरसावां जिले में चौका के निकट तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में सवार कांवड़िये पुरी से जल चढ़ाकर वापस लौट रहे थे।
मरने वालों में अधिकतर लोग बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत ने दम तोड़ दिया जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हुई। घायल सभी लोगों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य के देवघर जिले में भगदड़ मचने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।