अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकियों को कल लखनऊ के काकोरी से गिरफ्तार किया गया था, उन दोनों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रविवार को एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। जिसमें एटीएस ने अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को लखनऊ के बाहरी इलाके काकोरी से गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर दोनों आतंकवादी काकोरी इलाके के एक घर में छिपे हुए थे, जिसके बाद वहां टीम द्वारा छापेमारी की गई।
ये भी पढ़ें- कौन है अलकायदा का संदिग्ध आतंकी शाहिद जिसे यूपी एटीएस ने लखनऊ से पकड़ा है, दहलाने की थी बड़ी साजिश
एटीएस टीम को उनकी मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और पिछले एक सप्ताह से वह उन पर नजर रख रही थी। मिली सूचना के बाद यूपी एटीएस ने कमांडोज और भारी फोर्स के साथ काकोरी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। अब पेशी के बाद दोनों को चौदह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एटीएस के मुताबिक घर से दो प्रेशर कुकर बम, एक डेटोनेटर और 6 से 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। पकड़े गए संदिग्ध में से एक का नाम मिनहाज अहमद और दूसरे का नाम मसीरूद्दीन उर्फ मुशीर है।