जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर हो गए है। मुठभेड़ की जगह से हथियार और गोला बारूद सहित संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों की पहचान मुहम्मद इदरीस सुल्तान और आमिर हुसैन के रूप में हुई है। आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सफानगरी गांव को चारों ओर से घेर लिया, इसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले शनिवार को भी शोपियां जिले में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। सोमवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में दोपहर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने यहां बाकूरा इलाके में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया था। इंटेलिजेंस इनपुट्स से आतंकी की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सेना ने एसओजी के जवानों के साथ मिलकर बाकूरा इलाके में आतंकियों की घेराबंदी की। वहीं एनकाउंटर से पहले इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान भी चलाया गया था।
हाल ही में पुलवामा के त्राल इलाके में भी सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था, इस आतंकी के पास से सेना ने एक एम-4 राइफल बरामद की थी। इस आतंकी के पाकिस्तान प्रशिक्षित स्नाइपर होने की आशंका जताई गई थी। वहीं इस मुठभेड़ से पहले सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को घाटी में 4 प्रशिक्षित स्नाइपर्स की मौजूदगी के इनपुट भी मिले थे।