Advertisement

कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर

साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और सेकंड टॉपर अतहर आमिर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। वे लम्बे समय...
कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर

साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और सेकंड टॉपर अतहर आमिर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। वे लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे। इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए कश्मीर के पहलगाम को चुना। बता दें कि अतहर आमिर कश्मीर के ही रहने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम पहुंची थीं। खबरों के मुताबिक, टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम हुआ।

टीना ने अपनी शादी को लेकर पहले ही जानकारी दी थी, दोनों ने फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर किया था हालांकि उस दौरान शादी की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था।

अपनी शादी की जानकारी देते हुए टीना ने बताया था कि कुछ लोगों ने जातिगत टिप्पणी भी की। कुछ लोगों ने धर्म को लेकर भी सवाल किए लेकिन मेरा मनाना है कि प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad