बिहार में बारिश के दौरान आंधी-तूफान और बिजली से पटना, जमुई, वैशाली समेत कई जिले प्रभावित हुए हैं। यहां तेज बारिश के साथ ओले गिरने से भी भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी और लौरिया अंचल के विभिन्न पंचायतों में आंधी-तूफान के दौरान घर और झोपड़ी की दीवार गिरने की भी घटना सामने आई है। दीवार में दबकर योगापट्टी में दो महिला, दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि लौरिया अंचल में एक लड़के की मौत हो गई। इसके अलावा सैकड़ों मकान और झोपड़ी तथा फसल और आम एवं लीची के बगान को क्षति पहुंची है।
Visuals from Bettiah, 23 people killed in separate rain-related incidents in Bihar. (May 28) pic.twitter.com/bGwzCi4TK7
— ANI (@ANI_news) 29 May 2017
योगापट्टी अंचल अधिकारी शंभूनाथ राम के अनुसार मरने वालों में ढढवा गांव के मैनेजर चौधरी एवं चंद्रावती देवी (55), दुधियवां गांव की शंभा देवी (40), भरथापट्टी गांव की रीमा कुमारी (14) एवं परमशीला कुमारी (16) शामिल हैं। वहीं, लौरिया अंचल के धोबनी। वृत्ता टोला गांव निवासी मुकेश कुमार (16) की भी आंधी-तूफान की चपेट में आकर मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में भी बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत की खबर है।