मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बेहद चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद यूपी सरकार के आंकड़े बताते हैं कि नई सरकार बनने के बाद महज डेढ़ महीने में पिछले 2 वर्षों की तुलना में जुर्म में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी लूट और रेप की घटनाओं में हुई है।
पिछले दो महीने में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी बेलगाम हैं। सूबे में नई सरकार बनते ही लोगों में नई उम्मीद जगी थी। शपथ लेने के साथ ही नए सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर देख कर लोगों को लगा था कि अब यूपी से अपराध खत्म हो जाएगा। भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में सपा सरकार के दौरान बिगड़ी कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाकर ही सूबे में बहुमत हासिल की है।
यहां तक की खुद सीएम ने भी कहा था कि अपराधी राज्य को छोड़कर चले जाएं। अब यूपी में उनकी खैर नहीं है, लेकिन ये क्या अब यूपी सरकार के आंकड़े तो कुछ और ही बयां कर रहे है। ये आंकड़े 16 मार्च से 30 अप्रैल के बीच के हैं। गत वर्ष 2016 में डकैती की घटनाएं 27 थी, जबकि 2017 में ये बढ़कर 47 हो गई हैं। वहीं, 2016 में रेप के 440 केस दर्ज हुए, तो 2017 में 603 केस दर्ज हुए हैं। वहीं अगर कुल अपराध की ओर नजर डालें तो वर्ष 2016 में कुल 32954 केस दर्ज हुए जबकि 2017 में 42444 केस दर्ज किए गए।
#UP में बदमाशों को पुलिस से कोई खौफ नहीं रह गया,हर रोज अपराध ऊँचाइयों पर जा रहा है,शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है#BJPKaJungleRaaj #BSP pic.twitter.com/EpQreHg5O1
— Behan Mayawati (@MayawatiUp) 28 May 2017
गौरतलब है कि हाल ही में हुए मथुरा कांड, जेवर-बुलंदशहर हाईवे पर लूट, हत्या और कथित गैंगरेप का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रामपुर में दो महिलाओं के साथ सरेआम हुए छेड़छाड़ का वीडियो भी वायरल हो गया। इस वीडियो में 10-14 लड़के दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।