Advertisement

स्‍वच्‍छ भारत के शहीद: हरियाणा में सीवर में 3 की मौत

सोनीपत में सफाई के लिए सीवर में उतरे तीन मजदूरों की सोमवार को मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि समय पर चिकित्‍सा नहीं मिलने की वजह से मौत हुई। आक्रोशित परिजनों ने हादसे के बाद नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।
स्‍वच्‍छ भारत के शहीद: हरियाणा में सीवर में 3 की मौत

सीवर में सफाई के दौरान हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। यह तीनों मौतें सोनीपत के कुंडली के टीडीआई सीटी इलाके में हुई। टीडीआई सीटी में बने सीवर की सफाई के लिए उतरे तीनों मजदूरों को सीवर से निकालने में 5 घंटे से ज्यादा का समय लगा। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एम्बुलैंस और फायर विभाग आ जाता तो जान बच सकती थी।

सीवर की सफाई के लिए चार मजदूरों को उतारा गया था। जिनमें से एक मजदूर शुरू में ही निकल गया। लेकिन तीन मजदूरों  को निकालने में करीब 5 घंटे का समय लग गया। जिस दौरान तीन मजूदरों को निकाला गया। जिनमें से दो की मौत मौके पर और एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक सलमान नागल कला का रहने वाला, मृतक शादिर रसोई गांव का और मृतक रामपाल यूपी का रहने वाला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad