Advertisement

दिल्ली से जोधपुर भेजे गए बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में 3,193 हुई संक्रमितों की संख्या

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक,...
दिल्ली से जोधपुर भेजे गए बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में 3,193 हुई संक्रमितों की संख्या

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 49,522 हो गई है। रोजाना नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से कोरोना संकट के और गहराने के संकेत मिल रहे हैं। अभी देश में 33,516 एक्टिव केस है जबकि 14,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, राजस्थान की बात करें तो वहां आज 35 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,193 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। तेजी से फैल रहे इस वायरस ने देश की सीमाओं की रक्षा का दायित्व निभाने वाले बीएसएफ के सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया है। बुधवार को राज्य के जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, सीमा सुरक्षा बल के 30 जवान जो दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे, उन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।

35 नए मामले, एक की मौत

इस बीच राज्य में बुधवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 22, पाली में सात, डूंगरपुर और अजमेर में दो-दो तथा अलवर और चित्तौड़गढ़ में एक-एक नया मामला शामिल है। इसके साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,193 हो गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर में एक संक्रमित की मौत हुई। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। 

संक्रमितों के कुल मामलों में दो इटली के नागरिक

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इटली के नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1,073 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 809 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 179, टोंक में 136, भरतपुर में 115, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 35, धौलपुर में 15, अलवर में 14, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 9, सीकर में 7, करौली में 3, राजसमंद में 5, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ये आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है। जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad