Advertisement

प्रधानमंत्री की भोपाल रैली के लिए जा रही निजी बस खरगोन जिले में ट्रक से टकराई, 39 लोग घायल

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन जिले में एक...
प्रधानमंत्री की भोपाल रैली के लिए जा रही निजी बस खरगोन जिले में ट्रक से टकराई, 39 लोग घायल

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कम से कम 39 लोग घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात कसरावद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर के आसपास मध्य प्रदेश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित करने वाले हैं।

अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) मनोहर गवली ने कहा कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।’’

चौहान ने कहा कि घायल व्यक्तियों ने चिकित्सकों को बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad