केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि आतंकी को जिंदा पकड़ना बहुत बड़ी सफलता है। यह पाकिस्तान के मंसबों को सार्वजनिक करने में मददगार होगी।
मुठभेड़ के बाद एक अधिकारी ने कहा, 'चार आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया है। सभी आतंकी सरहद पार के हैं। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला घुसपैठ का है या नहीं।
सैन्य अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि सेना ने नौगम सेक्टर में एक ऑपरेशन चलाया था, जिसमें चार आतंकियों को मार गिराया गया जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया। सभी आतंकी विदेशी हैं।उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सेना ने जिस आतंकी को जिंदा पकड़ा है, उससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं। एजेंसी