मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य जिले श्योरपुर में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से खड़े होकर तालियां बजाकर चीतों का स्वागत करने की अपाील की। जनसभा में लोगों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर चीतों स्वागत किया।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की “नामीबिया से आज भारत में आए आठ चीते हमारे मेहमान हैं। मैं आप सभी, सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि आप लोग खड़े होकर और उनका गर्मजोशी से स्वागत करें।”
आाज नामीबिया से एक विशेष विमान से 8 चीतों को भारत के ग्वालियर लाया गया है। आज से लगभग 70 साल पहले देश भर से चीते विलुप्त हो गये थे। जिसे फिर से मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में फिर से बसाया जायेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की माताएं-बहनें और बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा और शक्ति का स्रोत है। पिछले आठ साल में हमने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने में हमने पूरी मदद की। देश भर की आठ करोड़ से अधिक बहनें पूरे देश में इस अभियान में जुड़ चुकी हैं। उन्होने कहा की हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक महिला इस अभियान से जुड़ना चाहिए।