Advertisement

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी, 23 की मौत; पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह मरचूला के पास एक बस के खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई।...
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी, 23 की मौत; पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह मरचूला के पास एक बस के खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे बस में 45 से अधिक लोगों के सवार होने की पुष्टि की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों एवं घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।"

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से पीड़ित परिवारों को यह मुआवजा राशि दी जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हृदय विदारक है और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

मुर्मू ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

बता दें कि दुर्घटना के समय बस गोलीखाल क्षेत्र से रामनगर आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है तथा दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पुलिस, अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। बचाव कार्य में समन्वय के लिए आयुक्त और डीआईजी कुमाऊं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद हैं।

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।"

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मुआवजे की घोषणा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad