कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने ही परिजनों के खिलाफ महिला आयोग से शिकायत की है। दरअसल हरियाणा के रोहतक की रहने वाली प्रीति अभी पढ़ना और खेलना चाहती है लेकिन उनके परिवार वाले उनकी जबरन शादी कराना चाहते हैं।
Haryana: A national level Kabaddi player from Rohtak met Haryana Women's Commission with complaint against her parents saying they are forcing her to get married & had locked her up in a room after she refused to get married, says she wants to continue with her studies and sports pic.twitter.com/VG2RbQJDWW
— ANI (@ANI) February 14, 2018
प्रीति ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से लेकर महिला आयोग और डीजीपी को भी चिट्ठी लिखकर अपना दर्द सुनाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला आयोग से अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने बताया कि वे उन्हें शादी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। प्रीति ने कहा कि शादी करने से इनकार करने पर उसे कमरे में बंद कर दिया गया। वह कहती हैं कि वे अपनी पढ़ाई और खेल जारी रखना चाहती हैं।
महिला आयोग ने खिलाड़ी को आश्वासन दिया है कि वे उसे इंसाफ दिलाएंगे।