Advertisement

कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने महिला आयोग से लगाई गुहार, मां-बाप जबरन कराना चाहते हैं शादी

कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने ही परिजनों के खिलाफ महिला आयोग से शिकायत की है। दरअसल हरियाणा के...
कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने महिला आयोग से लगाई गुहार, मां-बाप जबरन कराना चाहते हैं शादी

कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ने अपने ही परिजनों के खिलाफ महिला आयोग से शिकायत की है। दरअसल हरियाणा के रोहतक की रहने वाली प्रीति अभी पढ़ना और खेलना चाहती है लेकिन उनके परिवार वाले उनकी जबरन शादी कराना चाहते हैं।

प्रीति ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से लेकर महिला आयोग और डीजीपी को भी चिट्ठी लिखकर अपना दर्द सुनाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महिला आयोग से अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने बताया कि वे उन्हें शादी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। प्रीति ने कहा कि शादी करने से इनकार करने पर उसे कमरे में बंद कर दिया गया।  वह कहती हैं कि वे अपनी पढ़ाई और खेल जारी रखना चाहती हैं।

महिला आयोग ने खिलाड़ी को आश्वासन दिया है कि वे उसे इंसाफ दिलाएंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad