बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव समेत तीन को बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड मामले में गया की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
गया जिले की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद सिंह की अदालत ने मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद रॉकी यादव, उसके चचेरे भाई टेनी यादव और अंगरक्षक राजेश कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वही रॉकी के पिता बिंदी यादव को 5 साल की सजा मिली है। अदालत ने रॉकी पर एक लाख रुपये और अन्य तीनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
Aditya Sachdeva murder case: Gaya District Court sentences Rocky Yadav and two others to life imprisonment, Bindi Yadav to 5 year jail pic.twitter.com/wwd6ToOubR
— ANI (@ANI) September 6, 2017
रॉकी यादव को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद आदित्य सचदेवा के परिवार ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। आदित्य के माता-पिता चांद और श्याम सचदेवा ने कहा कि हम अदालत के फैसले से खुश हैं और इसका सम्मान करते हैं। वहीं रॉकी यादव के वकील अनिल सिन्हा ने कहा है कि वो निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे।
इससे पहले गया के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश सच्चिदानंद प्रसाद सिंह की अदालत ने 31 अगस्त को मुख्य आरोपी रॉकी यादव समेत चार लोगों को दोषी करार दिया था रॉकी यादव को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया था। वहीं चचेरे भाई टेनी यादव और बॉडीगार्ड को भी आईपीसी की धारा 302 के तहत दोषी करार दिया था। अदालत ने रॉकी के पिता बिंदी यादव धारा 212 के तहत यानी आरोपी को शरण देने का दोषी ठहराया था।
We are satisfied, respect court's verdict: Aditya Sachdeva's parents Chand and Shyam Sachdeva after Rocky Yadav's conviction. pic.twitter.com/4GoIFabHid
— ANI (@ANI) September 6, 2017
क्या था मामला
गौरतलब है कि पिछले साल 7 मई 2017 को 17 वर्षीय आदित्य सचदेवा अपने साथ दोस्तों के साथ बोधगया से एक जन्मदिन की पार्टी मना कर वापस गया लौट रहा था। इसी दौरान आदित्य ने एक एसयूवी ओवरटेक किया।इस एसयूवी कार में रॉकी यादव अपने चचेरे भाई और बॉडीगार्ड के साथ सफर कर रहा था। कार को ओवरटेक किये जाने से रॉकी नाराज हो गया और आगे जाकर उसने आदित्य सचदेवा की गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद रॉकी यादव ने 12वीं के छात्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी।