लालू के करीबी नेता केदार राय पर हमला उस दौरान हुआ जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे, हमलावरों ने उन्हें सगुना मोड़ के पास घेर लिया और गोलियां चलाकर फरार हो गए। राय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दानापुर में आरजेडी वार्ड काउंसलर केदार राय को गोली मारी गई। केदार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हत्या में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है और इसके पीछे साजिश है। उन्होंने कहा कि राजद नेता के हत्या मामले में बड़े पॉलिटिकल लोग भी श्ाामिल हैं।
Iss hatya mein bade bade logon ka haath hai aur saazish hai. Isme political log bhi hain: Lalu Prasad Yadav on RJD leader shot dead pic.twitter.com/Fhicl9CYy3
— ANI (@ANI) August 10, 2017