Advertisement

व्यापमं घोटाला: शिवराज बोले, ‘क्लीन थे तो चिट मिलनी ही थी’

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम मामले में सीबीआई की ओर से क्लीनचिट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज...
व्यापमं घोटाला: शिवराज बोले, ‘क्लीन थे तो चिट मिलनी ही थी’

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम मामले में सीबीआई की ओर से क्लीनचिट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया के सामने बयान दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “हम क्लीन थे तो चिट मिलनी ही थी, सच सामने आना ही था।”

मंगलवार को सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने एक तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्लीन चिट दे दी है, क्योंकि हार्ड डिस्क वाले मामले में शिवराज का कोई जिक्र नहीं है।

माना जा रहा है कि सीबीआई के तथ्यों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी राहत मिलेगी, जो अगले साल विधानसभा चुनाव का सामना करेंगे। विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोपपत्र में एजेंसी ने कहा कि मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल के एक अधिकारी नितिन महिंद्रा से बरामद हार्ड डिस्क ड्राइव के मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कराए गए फारेंसिक विश्लेषण से साफ हुआ है कि उनमें कोई ऐसी फाइल नहीं स्टोर थी जिसमें 'सीएम' अक्षर थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad