मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम मामले में सीबीआई की ओर से क्लीनचिट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया के सामने बयान दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “हम क्लीन थे तो चिट मिलनी ही थी, सच सामने आना ही था।”
Hum clean the toh chit toh milni hi thi, sach samne aana hi tha: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on Vyapam scam charge-sheet pic.twitter.com/WdT6aMbTkh
— ANI (@ANI) 1 November 2017
मंगलवार को सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने एक तरह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्लीन चिट दे दी है, क्योंकि हार्ड डिस्क वाले मामले में शिवराज का कोई जिक्र नहीं है।
माना जा रहा है कि सीबीआई के तथ्यों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी राहत मिलेगी, जो अगले साल विधानसभा चुनाव का सामना करेंगे। विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोपपत्र में एजेंसी ने कहा कि मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल के एक अधिकारी नितिन महिंद्रा से बरामद हार्ड डिस्क ड्राइव के मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा कराए गए फारेंसिक विश्लेषण से साफ हुआ है कि उनमें कोई ऐसी फाइल नहीं स्टोर थी जिसमें 'सीएम' अक्षर थे।